जिला सम्मेलन की तैयारी पूरी, सम्मेलन का उदघाटन सत्र को प्रसिद्ध चिकित्सक डा0 अजीत कुमार चौधरी, प्रो0 सुरेंद्र कुमार सुमन भी करेंगे संबोधित

भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, सम्मेलन के राज्य पर्यवेक्षक उमेश कुमार सहित कई नेता करेंगे शिरकत

दो दिवसीय जिला सम्मेलन में भाकपा(माले) को मजबूत करने को लेकर बनेगी विस्तृत कार्ययोजना

दरभंगा, 12 अगस्त 2022, भाकपा(माले) का 12वां दरभंगा जिला सम्मेलन 13-14 अगस्त को सदर प्रखंड के जीवक्ष घाट के निकट एन -एच -57 के किनारे आयोजित किया गया हैं। जिला सम्मेलन में करीब 350 प्रतिनिधि/ पर्यवेक्षक/अतिथि शिरकत करेंगे। उक्त बातें आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा।

उन्होंने आगे बताया कि कल से शुरू होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही हैं और तैयारी अंतिम दौर में हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के उदघाटन सत्र को दरभंगा के चर्चित चिकित्सक डा0 अजीत कुमार चौधरी, प्रो0 सुरेंद्र प्रसाद सुमन सहित दरभंगा के कई गण्यमान हस्ती संबोधित करेंगे। सम्मेलन में भाकपा(माले) के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, जिला सम्मेलन के राज्य पर्यवेक्षक प्रो उमेश कुमार सहित कई नेता संबोधित करेंगे। सम्मेलन के स्थल का नामकरण रेणु -नागार्जुन नगर, कॉमरेड हरेराम पासवान -बाला सदा सभागार व मो ईशा मंच किया गया हैं। इस मौके पर मो तैय्यब सूफी द्वार का भी निर्माण करवाया गया हैं।

भाकपा(माले) जिला सचिव ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन से दरभंगा जिला में संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई जायेगी और वर्तमान परिस्थिति के संदर्भ में पार्टी के पोजिशन को पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट किया जायेगा।

इस मौके पर भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि भाकपा(माले) का 12 वां जिला सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। और दरभंगा सहित मिथिलांचल में भाजपा के बढ़ते सांप्रदायिक साजिशों के खिलाफ प्रतिरोध की सशक्त आवाज के रूप में भाकपा(माले) को आने में सम्मेलन एक मील का पत्थर साबित होगा।

भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर0 के0 सहनी ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी सदर प्रखंड सचिव अशोक पासवान के नेतृत्व में ग्रामीण – मनीगाछी एरिया कमिटी के साथी पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रिंस कुमार कर्ण आदि शामिल थे।