भाजपा मुक्त बनी नई सरकार पर खुशी का इजहार किया
खैरा(बहादुरपुर), 10 अगस्त। भाकपा(माले) का 12 दरभंगा जिला सम्मेलन 13-14 अगस्त को जीवक्ष घाट – बिजली में आयोजित हो रहा हैं। जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बहादुरपुर प्रखंड के खैरा गांव में लक्षो महतो की अध्यक्षता में पार्टी सदस्यों की बैठक हुई।
बैठक में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य प्रवीण यादव, धनराज महतो, सकुंती देवी, मीना देवी, उत्तम देवी, नरेश महतो आदि ने शिरकत किया और जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया।
इस मौके पर किसान नेता प्रवीण यादव ने कहा कि स्वंत्रता दिवस से पूर्व बिहार में भाजपा मुक्त बनी नई सरकार से गरीबों को काफी उम्मीद हैं। नई सरकार बनने से गरीबों में खुशी हैं और उम्मीद बढ़ी हैं कि गरीब हितैषी काम तेजी से होगा।