*खेग्रामस सदस्यता अभियान, प्रखंड व जिला सम्मेलन पर बातचित जारी।*

दरभंगा 23 जून 2022 भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी की बैठक गुरुवार को रेणु नागार्जुन सभागार भाकपा(माले) जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अद्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी के बतौर पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा शामिल थे।

बैठक में हाल के दिनों के मृत पार्टी सदस्य व जन आंदोलनों में हुए मृत को श्रधांजलि के साथ शुरू हुई।

बैठक के हवाले से जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि पूरे जिले में खेग्रामस सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा है। पूरे जिला में दलित-गरीब अल्पसंख्यकों, किसान मजदूर को सदस्य बनाया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि पुनः एक सप्ताह का अभियान चलाकर 30 जून को इस अभियान की समाप्ति की जाएगी।

श्री यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने को लेकर प्रखण्ड व जिला सम्मेलन पर बातचीत जारी हैं।

बैठक में आर के सहनी, अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, नेयाज अहमद, प्रो कल्याण भारती, नंदलाल ठाकुर, अबधेश सिंह, अशोक पासवान, पप्पू पासवान, हरि पासवान, सत्यनारायण मुखिया, सदीक भारती, प्रिंस राज, मोहम्मद जमालुद्दीन, ललन पासवान, बी के भारती सहित कई लोग शामिल थे।