फसलक्षति की अनुदान राशि में किसानों के साथ भेदभाव – उमेश कुमार ।

उजियारपुर मनरेगा में करोड़ों की लूट के जिम्मेदार पीओ को बचाने के लिए जांच के नाम पर हो रही है लीपापोती – फूलबाबू सिंह ।

उजियारपुर , 17 फरवरी 2022 । प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत सुरजपुर में सामुदायिक भवन के निकट जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-28 के पार्टी कार्यकर्ताओं की कॉन्वेंशन प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि प्रखंडों से फसलक्षति की अनुदान राशि को दिए जाने में कृषि समन्वयक के द्वारा अवैध उगाही कर किसानों के साथ भेदभाव किया गया है । कम खेती करने वाले किसानों से घुस लेकर अधिक राशि भेजा गया है और अधिक खेती करने वाले किसानों को घुस नहीं देने के कारण कम राशि भेजा गया है या भेजी ही नहीं गया है । कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी किसानों के साथ हो रहे भेदभाव की जांच कराएं ।
माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा- जदयू वाली नीतीश कुमार की सरकार खुलेआम भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है । उजियारपुर के तत्तकालीन पीओ इल्ताफ हुसैन के द्वारा करोड़ों के योजना में फर्जीवाड़ा किया गया है । लेकिन, जिला स्तरीय अधिकारियों की जांच दल शिकायत कर्त्ताओं से बगैर जानकारी लिए ही पिछले चार महीने से फाईल को ठीक कराने में लगी है । चार साल पहले जिन योजनाओं में वृक्षारोपण की राशि निकासी की गई है उस पर तीन-चार महीने में पौधों को लगा कर खानापूर्ति किया गया है । इस तरह, मनरेगा योजना में करोड़ों की लूट पर लीपापोती करने की कोशिश किया जा रहा है। प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि गांव गांव में भाकपा-माले को जन-आंदोलन की पार्टी बनाने के लिए जरूरी है कि ब्रांचों को मजबूत किया जाये ताकि हक-अधिकार के लूटेरी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। कॉन्वेंशन को जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद पासवान, महेश प्रसाद सिंह, रामभरोस राय, अमित कुमार राम, अर्जून दास, विजय कुमार राम, सुशांत कुमार,घुरन सहनी,भोला प्रसाद सिंह, प्रवीण आनन्द, सोनेलाल सिंह, ललित कुमार सहनी,राज कुमार सहनी,वालेश्वर सहनी, मो० अलाउद्दीन ,मो० सकूर,बब्लू कुमार आदि ने भाग लिया ।