पार्टी की सांगठनिक ढांचा को और मजबूत बनाने के लिए कामकाज का वितरण।
#MNN@24X7 उजियारपुर, 20 सितंबर 2022 । प्रखंड के बाजितपुर मनरेगा भवन में भाकपा (माले) के जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई है। बैठक में भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा भी भाग ले रहे हैं। नवनिर्वाचित जिला कमेटी ने 10 वां जिला सम्मेलन की समीक्षा के साथ- साथ जिला स्थायी कमेटी के गठन, सदस्यों के बीच कामकाज का बंटवारा, पार्टी व जन-संगठन की मजबूती पर निर्णय, पार्टी सदस्यता नवीनीकरण और महाधिवेशन की तैयारी और सांगठनिक समस्या को दूर करने के लिए कठोर निर्णय लेने पर विचार की जा रही है।
पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ० धीरेन्द्र झा ने बिहार में बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी को सांगठनिक -राजनीतिक रुप से सक्षम बनाते हुए भाकपा माले के महाधिवेशन की तैयारी में लगने का आह्वान किया। उन्होंने देश में भाजपा – आर.एस.एस. के उपद्रव-उत्पात की नफरती ऐजेण्डा की आलोचना करते हुए देश की सरकार को मजदूर- किसान एवं छात्र-युवा विरोधी बताया। बैठक की अध्यक्षता चौथी बार निर्वाचित जिला सचिव उमेश कुमार कर रहे हैं।
बैठक में अजय कुमार,रामपुकार महतो, लक्ष्मी साह, सुशील कुमार, महेश कुमार सिंह,संजीत पासवान, गंगा प्रसाद, प्रमिला राय, उपेन्द्र राय, राजकुमार पासवान, दिनेश कुमार, रौशन कुमार यादव, हरिकांत झा, महावीर पोद्दार,लोकेश राज,बन्दना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,ललन कुमार, राजकुमार चौधरी, अनिल चौधरी, आसिफ होदा, जयंत कुमार,सुनील कुमार, फूलबाबू सिंह के अलावे स्थायी आमंत्रित सदस्य सुखलाल यादव और जगदेव यादव भाग ले रहे हैं।