दरभंगा ,7 फरवरी । पंडासराय भाकपा माले कार्यालय में आज गायिका सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को हार्दिक श्रद्धांजली दी गई और उनकी मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया गया । माले नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि लता मंगेशकर की मृत्यु से गायकी क्षेत्र में भारी सुनापन पैदा हुआ है जिसे निकट भविष्य में पूरा करना संभव नहीं होगा। लक्ष्मी पासवान ने कहा कि देश विदेश में उन्हें दी जा रही श्रद्धांजली उनके योगदान को बताता है। सभी लोग उनकी गीतों को पसंद करते थे।
शोकसभा में गंगा मंडल, विजय महासेठ, साधना, नजीर हुसैन, राजा कुमार, कुलदीप साहू, शांति देवी, लालो देवी, तारा देवी, मुन्नी देवी, शोभा देवी, आरती देवी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
07 Feb 2022