सरसौना वार्ड-13 में मोटर में खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित, 19 दिसंबर को होगा प्रखण्ड मुख्यालय का घेराव।
मनरेगा में लूट-खसोट बंद हो, वास्तविक मजदूरों को काम मिले अन्यथा आंदोलन।
18 दिसंबर का० वीएम की वरसीं पर 17 दिसंबर को ट्रेन से पटना संकल्प सभा में भाग लेंगे कार्यकर्ता।
मूलभूत सुविधा एवं टैक्स माफी के सवाल पर 10 जनवरी को होगा नगर परिषद का घेराव।
रेफरल अस्पताल में चिकित्सक, नर्स, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर आदि की तैनाती को लेकर होगा आंदोलन।
बिजली समस्या दूर कर प्रतिदिन 22 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करे विभाग।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 14 दिसंबर फतेहपुर निवासी रामश्रेष्ट सिंह, जनमत पत्रिका के प्रबंध संपादक का० मीना राय समेत अन्य मृत साथियों को मौन श्रद्धांजलि देने के साथ ही बाजार क्षेत्र के फलमंडी में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक शुरू हुई।
पिछले कार्यों की समीक्षा, वर्ष 2023 की लेवी वसूली, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध की सदस्यता, पार्टी सदस्यता, स्कीम वर्कर्स की स्थिति, जन संगठनों की स्थिति आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर इसका निराकरण करने पर बल दिया गया।
पार्टी के दिवंगत पूर्व राष्ट्रीय महासचिव का० विनोद मिश्र की 25वीं वरसीं पर पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प सभा में भागीदारी दिलाने, सरसौना वार्ड-13 में मोटर जलने से बाधित जलापूर्ति के खिलाफ 19 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने, 21 दिसंबर को इनौस का जीबी बैठक करने, 20 दिसंबर को खेग्रामस प्रखंड कमिटी की बैठक करने, मनरेगा में लूट-खसोट बंद करने एवं वास्तविक मजदूरों को काम देने को लेकर आंदोलन चलाने, मूलभूत सुविधा एवं टैक्स माफी को लेकर नगर परिषद का 10 जनवरी को घेराव करने, रेफरल अस्पताल में चिकित्सक, नर्स, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर आदि को पदस्थापित करने, बिजली व्यवस्था सुधारने आदि को लेकर बड़ी भागीदारी वाला आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, मुंशीलाल राय, शंकर महतो, बासुदेव राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो० कयूम, अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज, बिरजू कुमार, मो० जुबैर आदि उपस्थित थे।