दरभंगा में नफरत की राजनीति के खिलाफ शहरी गरीबों को संगठित करेगी।
दरभंगा में बढ़ते अपराध के खिलाफ और शसक्त आन्दोलन चलायेगी।
शहर में अतिक्रमण व बढ़ते जाम की स्थीति से मुक्ती के लिए आन्दोलन करने का निर्णय लिया।
नगर निगम चुनाव में सशक्त रूप से भागीदारी करेगी।
दरभंगा। भाकपा (माले) महानगर इकाई की विस्तारित बैठक मिर्जापुर स्थीत महानगर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए माले के जिला सचिव ने कहा कि दरभंगा में लगातार सांप्रदायिक तनाव फैलाने के खिलाफ शहरी गरीबों को संगठित करने पर जोर देते हुए कहा नारा दिया गरीब जगाओ भाजपा भगाओं । शहर में बढ़ते अपराध एवं कमर तोड़ मंहगाई के खिलाफ अबतक नगर कमिटी द्वारा चलाये गये आन्दोलन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि और संगठित आन्दोलन चलाने की जरूरत है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला स्थाई कमिटी सदस्य भूषण मंडल ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पूरे देश को कॉरपोरेटरों के हवाले कर एक बार फिर कंम्पनी राज थोपनने का काम कर रही है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह – तरह का हथकंडा अपना कर सांम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में लगी है ।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर सचिव शादिक भारती ने कहा कि माले इस बार शहरी गरिबों को संगठित कर नगर निगम चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के चुनाव में पूरे ताकत से उतरेगी ।
इनके आलावे रिजवान आजाद, रंजन सिह, सोनू यादव, साधना शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, गुलाम अंसारी, कामेश्वर पासवान, शम्भू राय, बब्लू साहनी, मनोज महतो ने सम्बोधित किया ।
बैठक में अजय आन्नद, रंजीत पासवान, राम बहादुर ठाकुर, राजीव कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार पुर्वे, जीनत प्रवीण, कृष्ण देव शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।