थाने में लूट-झूठ की खेती,भूमाफियाओं और अबैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण-माले

पुलिस महकमा-आईजी से लेकर थाना प्रभारियों में मुकम्मल बदलाव की मांग सरकार से उठायी जाएगी

जल्द ही भाकपा माले का एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलेगा

#MNN@24X7 दरभंगा 26सितंबर 2022।भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने आज संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक महीना के भीतर भाकपा माले ज़िला और प्रखंड कार्यालयों पर दो दो बार छापेमारी बढ़ते आंदोलन से पुलिसिया घबड़ाहट का परिणाम है।रजवाड़ा में 55 पासवान,कटैया मुसहरी में 200 मुसहर और पोखराम में 20 रविदास के घरों को उजाड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशों के विपरित गरीब उजाड़ो अभियान प्रशासन के भाजपाई मानसिकता को दिखलाता है।भूमाफियाओं और शराब माफियाओं से थानों के तार जुड़े हैं।बहादुरपुर थाना तो चौकीदारों के माध्यम से यह धंधा चलाता है।थाने के अगल बगल के दर्जनों गांव में पुलिस की देखरेख में यह गोरख धंधा चलता है।प्रशासनिक आधार पर बहादुरपुर थाना प्रभारी का तीन तीन बार तबादला हो चुका है लेकिन वरीय पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में वह वापस ले लिया जाता रहा है।घूस के आधार पर मामले की जांच होना थाने की स्थायी संस्कृति बन गयी है।इस भ्रष्ट पुलिसिया तंत्र के खिलाफ भाकपा माले लगातार आंदोलनरत है, इसलिये माले को पुलिस टारगेट कर रही है।

उन्होंने दावे के साथ कहा है कि सरकार पिछले छह महीने के केवल एक थाना -बहादुरपुर में दर्ज मुकदमे की जांच सीआईडी से करा ले,थाने का भ्रष्टाचार जगजाहिर हो जाएगा। बहादुरपुर थाना कांड संख्या 98/2022 और 100/2022 जनता के बीच का आपसी विवाद है। भाकपा माले ने एसएसपी से अपने स्तर पर जांच की मांग बार बार की है। प्रशासन अगर लूट झूठ की खेती पर लगाम लगाना चाहता है तो मामले की उच्चस्तरीय जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए।आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही भाकपा माले का एक शिष्टमंडल विधायक दल के नेता-उपनेता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलेगा और दरभंगा के पुलिस महकमे में मुकम्मल बदलाव की मांग करेगा। भाकपा माले का शिष्टमंडल रजवाड़ा,कटैया मुसहरी और पोखराम राम टोली को तत्काल बसाने की मांग करेगा।

संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि दलित,गरीबों,अल्पसंख्यकों और उसकी पार्टी भाकपा माले पर बढ़ते पुलिसिया दमन को हम जनता की अदालत में ले जाएंगे और जल्द ही दसियों हज़ार मज़दूर-किसानों का प्रदर्शन समाहरणालय पर आयोजित किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार और राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद भी मौजूद थे।