दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोवीसी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने गुरुवार को भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत कालेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां पहली पाली में शास्त्री तृतीय खण्ड की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में आज कुल 122 छात्र उपस्थित थे।प्रोवीसी ने सभी कक्षों का बारी बारी से मुआयना किया। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त चल रही परीक्षा पर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया। केंद्राधीक्षक डॉ प्रभु कुमार सिंह से भी प्रोवीसी डॉ सिंह ने केंद्र की बाबत जानकारी ली।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र में नवगछिया, गिद्धौर , बौसी समेत पांच संस्कृत कालेजों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। मौके पर कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार झा, डॉ प्रीति महंती, डॉ धर्मवीर, डॉ चंद्रशेखर त्रिवेदी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।