दरभंगा पहुंचे बिहार सरकार के उधोग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिरने पर,न सिर्फ चिंता जताई। बल्कि निर्माणाधीन पुल गिरने की पूरी जांच,सरकार द्वारा कराये जाने की बात कहते हुए, बताया की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का यह ड्रीम प्रॉजेक्ट था। ऐसे में यह पुल का गिरना बेहद दुखद है।ऐसे ही ठेकेदारों के कारण बिहार की देश दुनिया में बदनामी भी होती है उन्होंने कहा की जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कारवाही की जायेगी।

जानकारी के मुताबिक़ इस पुल की लागत तक़रीबन 1710 करोड़ की थी। इस पुल के बन जाने से खगड़िया सीधे भागलपुर से जुड़ जाता और रास्ता बेहद सुलभ हो जाता।