यूपी की तर्ज पर बिहार में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की मांग।

दरभंगा। उत्तर प्रदेश में मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने और तेज आवाज में अजान पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा मंदिरों और दूसरे अन्य धार्मिक स्थलों के साथ भी किया गया है। अब इसी के तर्ज पर बिहार में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने और सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग उठी है। दरभंगा नगर से भाजपा विधायक संजय सरावगी ने राज्य सरकार से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने और तेज आवाज में अजान पढ़े जाने पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सड़क पर बैठ कर नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज अदा की गई जिसकी वजह से दरभंगा टावर चौक पर जाम लग गया। विधायक संजय सरावगी ने इसी को लेकर यह मांग की है।
नगर विधायक संजय सरावगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेज आवाज में अजान होने से आम लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की रोक है। उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने से भी आम लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि दरभंगा टावर चौक पर लोग दरी बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं जिसकी वजह से सड़क जाम हो गई। उन्होंने कहा कि यहां लाउडस्पीकर पर मस्जिद से तेज आवाज में अजान हो रहा था जिसकी वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतरवा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ मस्जिद बल्कि हर तरह के धार्मिक स्थल से इस तरह की तेज आवाज पर रोक लगाई जानी चाहिए। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अगर बिहार में भी ऐसा होता है तो इससे आम लोगों को काफी सहूलियत होगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में राज्य के हजारों मस्जिदों और मंदिरों पर से लाउडस्पीकर उतरवा दिए हैं। इसके अलावा तेज आवाज में अजान पर भी रोक लगा दी गई है। इसको देखते हुए भाजपा शासित राज्यों में यूपी की तर्ज पर इस तरह कीच कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। नगर विधायक संजय सरावगी ने इसी के तहत यह बयान दिया है।