भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दरभंगा जिला परिषद का 24 वा त्रिदिवसीय सम्मेलन उघरा ग्राम के काॅ० देवचन्द्र झा नगर में आज दिनांक 10 सितम्बर 2022 से का० रामनरेश पाण्डेय राज्य सचिव के कर कमलों से पार्टी का झंडोत्तोलन के साथ प्रारम्भ ।

आगत प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक एवं उपस्थित कॉमरेड का स्वागत शत्रुघ्न झा ने किया । आम सभा की अध्यक्षता कॉ० शुभा देवी उघरा पंचायत के मुखिया ने किया। सभा का संचालन हरिश्चंद्र झा कर रहे थे।