दरभंगा। मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने बाले कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुआ।नरेंद्र मोदी 26 मई, 2014 को पहली बार देश के पीएम बने थे। वैसे तो पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए थे, लेकिन पिछले 8 वर्षों से रिकॉर्ड बनाने का उनका सफर जारी है।
2014 में सत्ता की बागडोर संभालने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे पीएम थे, जिनका जन्म आजाद भारत में हुआ था। 1984 के लोकसभा चुनाव के 30 वर्षों के बाद 2014 में कोई पार्टी (बीजेपी) अपने दम पर बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रही थी। उस चुनाव में बीजेपी को अकेले 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और नरेंद्र मोदी ने एनडीए के पीएम के तौर पर 26 मई 2014 को देश की बागडोर संभाली थी। 2019 में लगातार दूसरी बार पहले से भी ज्यादा 303 लोक सभा सीटों पर अकेले जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता की बागडोर संभाल कर मोदी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंदिरा गांधी के बाद वो देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए जिन्होंने लगातार दूसरी बार बहुमत के साथ सरकार बनाई
2014 के लोक सभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक के बाद एक राज्य दर राज्य चुनाव जीतती रही और नए-नए रिकॉर्ड बनाती रही। 18 करोड़ प्राथमिक सदस्यों के साथ आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
2014 में नरेंद्र मोदी जब देश के पीएम बने थे उस समय देश के सिर्फ सात राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार थी। 5 राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री थे तो वहीं 2 राज्य बिहार और पंजाब में सहयोगी दल के नेता सरकार के मुखिया थे।
इसके बाद बीजेपी की जीत का सफर शुरू हुआ और 2018 में बीजेपी अब तक के पीक पर पहुंच गई, जब देश के 21 राज्यों में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों की सरकार थी।आगे चलकर कुछ राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वर्तमान में भी बीजेपी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तुलना में काफी आगे है और सबसे बड़ी बात है कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं , बेहतर रणनीति , संगठन और बूथ स्तर तक चुनावी रणनीति बनाकर भाजपा भविष्य में भी लगातार चुनाव जीतते रहने की संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
जीवछ सहनी ने कहा सभी को साथ लेकर चलने की मन्त्र के साथ समाज आगे बढ़ रहा है।आज सभी योजना को अंतिम पंक्ति तक पहुचाने की दिशा में हो रहा है ।एक भी घोटाला का अभी तक जानकारी नहीं है ।विश्व मे भारत की पहचान विश्व गुरु के रूप में हो रहा है ।इस उपलब्धि को भाजपा घर घर तक पहुचाने का कार्य कर रही है इस बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मशील गुप्ता ,सुजीत मल्लिक,ज्योति कृष्ण झा लवली, विजय चौधरी,संजीव साह,सचिन जैन,ग़ौरी पासवान,मीना प्रसाद ,बालेन्दु झा ,डॉ आमोद झा ,तनवीर हसन, रमेश प्रसाद ,अविनाश साह, करुणानंद मिश्र,पंकज झा,धीरेंद्र कुमार, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।