#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 25/08/2023 को भारतीय जनता पार्टी जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय परिसदन में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में आगामी 27/08/2023 को प्रतिपक्ष के नेता बनने उपरांत पहली बार दरभंगा आगमन पर तैयारी की समीक्षा की गई ।इस बैठक में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ,मधुबनी के सांसद डॉ अशोक कुमार यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे । इस बैठक में सभी मंडल के अध्यक्ष ,जिला पदाधिकारी, मंच मोर्चा के अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
दरभंगा के सांसद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल दरभंगा इतिहास में स्वर्णिम काल के रूप में देखा जाएगा एक अतिपिछड़ा के बेटा को भाजपा आज आखों पर बिठाने का कार्य किया है दरभंगा के कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह है प्रत्येक मंडल के वार्ड के कार्यकर्ता झंडा लेकर भाग लेंगे त्योहार का उत्सव होगा 27 को ।सहनी समाज के भी लोग तैयारी में लगे हुए है और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे ।2000 मोटरसाइकिल के साथ 400 बड़े वाहन इस आगमन में भाग लेंगे ।दरभंगा के एक दर्जन स्थान पर भव्य स्वागत किया जाएगा ।सैकड़ों होर्डिंग केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के नेताओं को बधाई के लिए लगेंगे ।उसके पश्चात दरभंगा के पेक्षागृह् में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम मे प्रदेश के सम्मानित नेता भी भाग लेंगे।
डॉ अशोक कुमार यादव ने कहा यह स्वागत दरभंगा के इतिहास में अपूर्व होगा ।पूरा दरभंगा के साथ मिथिला भाजपा मय होगा ।मैं केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देता हु कि इतने बड़े ओहदा से दरभंगा के एक अतिपिछड़ा कार्यकर्ता को अलंकृत करने का कार्य किया ।डॉ यादव ने कहा कि पूरे विश्व मे भाजपा के ऐसा पार्टी है जो एक गरीब को प्रधानमंत्री और एक गरीब अतिपिछड़ा को नेता प्रतिपक्ष बनाने का कार्य करती है इस से कार्यकर्ता के जोश और उत्साह है अंत मे उपस्थित कार्यकर्ताओ के बीच लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया।
इस बैठक में लोकसभा प्रभारी राम कुमार झा ,मनीष जायसवाल,अमरनाथ गामी, बिपिन पाठक ,पप्पू सिंह,सुजीत मल्लिक ,ज्योति कृष्ण झा लवली, संजीव साह ,विजय चौधरी,सचिन जैन, बालेन्दु झा ,प्रेम कुमार रिंकू,राजेश रंजन,संतोष पौद्दार, आदित्य नारायण मन्ना ,सुरेन्द्र सिंह,शिव शंकर साह ,सदर प्रमुख संभु साह ,गौरी पासवान,