“भारतीय शास्त्रीय संगीत के उत्थान हेतु “।नृत्यार्पण नुपूर कलाश्रम मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा। शास्त्रीय संगीत के कार्यशाला एवं संस्कृतिक कार्यक्रम जो कि दिनांक 12/03/22 से 15/03/22 तक शास्त्रीय संगीत के कार्यशाला एवं संस्कृतिक कार्यक्रम 14/03/22 को आयोजन करने जा रही है, जिसका आयोजन संगीत एवं नाट्य विभाग एलएनएमयू के सभागार में होने जा रही है |

इस कार्यक्रम में मुंबई से “उस्ताद दिलशाद नासिर खान”( सारंगी) कोलकाता से “श्री सुबीर ठाकुर” (तबला),” एवं श्री संदीप नियोगी” (सितार), दरभंगा से “श्री रुपेश कुमार गुप्ता”( कथक डांस) एवं संस्था के बच्चों के द्वारा गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी | ललित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में की जा रही है दिनांक 13 मार्च 14 मार्च एवं 15 मार्च को शास्त्रीय गायन का कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत के उत्थान हेतु आने वाली युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करना एवं उसे सीखना और समझना तथा अपने जीवन में कैरियर के रूप में लेने हेतु एक दिशा दिखाने का एकमात्र उद्देश्य है।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मुंबई से “उस्ताद दिलशाद नासिर खान”( सारंगी) कोलकाता से “श्री सुबीर ठाकुर” (तबला),” एवं श्री संदीप नियोगी” (सितार), एकल प्रस्तुति देंगे।