पीएम मोदी आज क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे. क्वाड नेताओं की यह बैठक जापान के तोक्यो में हो रही है।
———————————————–
नई दिल्ली। जापान के टोक्यो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं हमारी अमेरिका-भारत साझेदारी को धरती पर मौजूद सबसे करीबी साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। “क्वाड लीडर्स समिट आयोजित करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात की। यह बैठक 11 अप्रैल को हाल ही में वर्चुअल मोड में बातचीत करने के बाद उनके नियमित संवाद की निरंतरता का प्रतीक है।
24 May 2022
