●18 जुलाई को आयोजित सेमिनार में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
●बतौर मुख्य अतिथि मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र मोहन झा का होगा व्याख्यान।
लनामिवि दरभंगा, विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग व डॉ. प्रभात दास फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में “भारत ताईवान व्यापारिक संबंध और चीन” विषय पर आगामी 18 जुलाई 2023 को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
इस बाबत विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह पूर्व समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग अपने छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है। ताकि इस विभाग की छात्राएं देश-दुनिया में अपना नाम रौशन कर सकें। इसके लिये उनके पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके अंदर छिपे झिझक को तोड़ प्रतिभाओं को निखारना होता है। जिसमें सेमिनार की महत्ती भूमिका होती है। इसे मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग समय-दर-समय सेमिनार, राष्ट्रीय सेमिनार, अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, कार्यशाला आयोजित करती रहती है। जिससे उन्हें अपनी बातें रखने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिलता है और वो एक अच्छा वक्ता भी बनकर तैयार हो जाता है और उनके अंदर दूसरों से इतर किसी भी चीज को समझने की बेहतर परख क्षमता होती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आगामी 18 जुलाई 2023 को “भारत ताईवान व्यापारिक संबंध और चीन” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
आगे प्रो. यादव ने बताया कि मुख्यवक्ता के तौर पर पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र मोहन झा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा विषयवस्तु को स्पष्ट करेंगे। साथ ही कई अन्य वक्ता एवं शोधार्थी भी अपना विचार रखेंगे। जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिये टीम राजनीति विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, उप परीक्षा नियंत्रक (व्यवसायिक व तकनीकी शिक्षा) डॉ. मनोज कुमार, युवा प्राध्यापक रघुबीर कुमार रंजन, नीतू कुमारी, दिनेश कुमार, मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष गंगेश कुमार झा, जेआरएफ शोधार्थी आशुतोष कुमार पांडेय व सुश्री अस्मि पूरी तरह तैयार हैं। सबों की जवाबदेही निर्धारित कर दी गयी है। किसी भी प्रकार के जानकारी के लिये आप टीम राजनीति विज्ञान से संपर्क कर सकते हैं।
इस बैठक में टीम राजनीति विज्ञान के साथ-साथ डॉ. प्रभात दास फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा भी उपस्थित थे।