#MNN@24X7 बेनीपुर प्रखंड के अब गरीबों के लिए यह अच्छी खबर है ,मिली जानकारी के अनुसार देवाराम अमेठी पंचायत के पूर्व मुखिया गयासुद्दीन ने मुख्य्मंत्री नितीश कुमार के साथ राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री के साथ साथ साथ सभी वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर पंचायत में करीब 1000 से ज्यादा लोग गरीब है जिसे वास हेतु भूमि खरीदने के लिए पैसा नही है ,खाने के लिए तरस रहे हैं ,ऐसे परिवार को गरीब भूमिहीन परिवारों को निवास के लिए भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर बुधवार को विज्ञापन सौपा है।
पूर्व मुखिया गयासुद्दीन ने बताया है कि भूमिहीन ग्राम देवराम, अमेठी, रामनगर,नमती, नबटोलिया के 1000 से अधिक गरीब भूमिहीनों को पंचायत के गांवों में तमाम ऐसे परिवार हैं,जो आवास के साथ ही भूमिहीन भी हैं। इनके पास आवास की सुविधा नहीं है। ऐसे परिवार को भूमि अधिग्रहण कर भूमि उपलबध कराने की बात कही है।