#MNN@24X7 दरभंगा, आज, 28 जुलाई (रविवार )मिथिला विकास संघ की बैठक राज परिसर में हुई. बैठक में बकताओ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 26 मई 2023 को जिस शोभन स्थिति बलिया मौजे की भूमि को 7 मीटर गहरा कहके अस्वीकृत कर दिया था उसी भूमि को पुनः अपने निरिक्षण के बाद 25 जुलाई 2024 को स्वीकृति करने पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा की नेताओ द्वारा श्रेय लेने की होड़ में एम्स निर्माण एक साल और पीछे चला गया,
भूमि अधिग्रहण का कार्य आज भी अधूरा हैं, इसलिए इसके शिध्र शिलान्यास पर आज भी शक हैं| बिना जन आंदोलन के यह संभव नहीं होगा.बैठक में राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कार्य संपन्न कर एम्स को जमीन हस्तांतरण जल्द पूरा करने की मांग को लेकर 6 अगस्त को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया हैं .
बैठक में मुख्य रूप से सुजीत कुमार आचार्य, उदय शंकर मिश्र, मो सगीर नज्म गुड्डू, सरफ़राज़ अनवर, बरुन कुमार झा, कमलेश उपाध्याय, कामोद चौधरी, दीपक सिंह ‘ज्योति ‘आदि प्रमुख थे.बैठक की अध्यक्षता बिप्लव कुमार चौधरी ने किया.