#MNN@24X7 दरभंगा, 14 जुलाई,जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ की अध्यक्षता में भूमि विवाद एवं मद्यनिषेध अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता ने भूमि विवाद के लंबित मामलों की संख्या से अवगत कराते हुए सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई गंभीरता से करते हुए उनका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, बिहार सरकार द्वारा जून माह में भू समाधान पोर्टल के भूमि मापी से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। दरभंगा जिले में भूमि मापी(पैमाइश) से संबंधित 23 मामलें लंबित थे, जिनमें से 22 का निष्पादन कर दिया गया है। जुलाई माह के लिए भू-सामाधान पोर्टल पर प्रविष्ट अतिक्रमण वाद के सभी मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तीन शनिवार इस माह के बचे हुए हैं, इसलिए सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने अंचल एवं थाना के सभी अतिक्रमणवाद के मामलों का निपटरा करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि भू समाधान पोर्टल पर बिहार के कुल – 556 एवं दरभंगा में कुल – 27 मामलें अतिक्रमणवाद के लंबित हैं, जिनमें हनुमाननगर का 01 मामला जल श्रोत पर अतिक्रमण का है एवं शेष 26 मामले भूमि अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न अंचलों के हैं, जिनमें अलीनगर अंचल के 02, बहादुरपुर अंचल के 01, बहेड़ी अंचल के 03, बेनीपुर अंचल के 01, बिरौल अंचल के 01, दरभंगा अंचल के 04, हनुमाननगर अंचल के 01, जाले अंचल के 02, तारडीह अंचल के 01, केवटी अंचल के 02, कुशेश्वरस्थान अंचल के 02, मनीगाछी अंचल के 04, सिंहवाड़ा अंचल के 01 एवं तारडीह अंचल के 01 शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हरहाल में इन मामलों का निष्पादन जुलाई माह में करना होगा। मद्यनिषेध अभियान की समीक्षा में थानों में जब्त शराब का त्वरित विनिष्टिकरण करने एवं जब्त वाहनों का राज्यसात करने का प्रस्ताव भेजने एवं जिन जब्त वाहनों के विमुक्ति आदेश निर्गत है, उन्हें जल्द से जल्द छोड़ने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, बिरौल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं बिरौल को प्रत्येक 15 दिन पर अपने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक करने एवं बैठक की कार्यवाही को जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने को कहा गया।
उक्त बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं सभी अंचलाधिकारी व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी ऑनलाईन जुड़े हुए थे।
14 Jul 2023