रेल विकास एवं विस्तार मंच ने समस्तीपुर वासियों से मार्च में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 18 सितंबर सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच ने भाला टाकीज- मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर 20 सितंबर को डीआरएम चौक से निकलने वाला आक्रोश मार्च को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर तैयारी तेज कर दिया है। एक ओर इसे लेकर होर्डिंग लगाया गया है तो दूसरी जनसंपर्क अभियान चलाकर पर्चा वितरण किया जा रहा है। इसे लेकर जगह-जगह जीबी बैठक भी आयोजित किया जा रहा हे। सोशल साईट्स पर भी अभियान चलाकर लोगों से भागीदारी की अपील की जा रही है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बुधवार को जिला संयोजक शुत्रुधन राय पंजी एवं भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव पूर्व दलसिंहसराय गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण हेतु जेसीबी से साफ सफाई करा दिया गया था। समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी संसद सत्र के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक महीने के अंदर भोला टाकीज एवं मुक्तापुर गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू हो जाने की जानकारी दी थी लेकिन एक के जगह तीन महीने बीत गये औभरब्रीज निर्माण शुरू नहीं हुआ है। यह जनता के छलावा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार है।अब कहीं अवरोध भी नहीं है तो औभरब्रीज निर्माण कार्य अविलंव कार्य शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने तक अनवरत आंदोलन चलाया जाएगा। नेताओं ने तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन समेत समस्तीपुर वासियों से मार्च में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।