#MNN@24X7 दरभंगा, 25 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देश के तहत 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक चल रहे मतदाता जारूकता कार्यक्रम के तहत नये वोटर, जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है, को जागरूक करने के लिए आज बहादुरपुर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय, पब्लिक स्कूल, बेला एवं पॉलटेकनिक कॉलेज, दरभंगा में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर पुष्पा प्रिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर मतदाता जारूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
      
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने युवा मतदाता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करावें एवं भावी मतदाता बनें।
     
उन्होंने कहा कि नये युवा शक्ति ही देश की शक्ति होती है, आपका एक मत किसी प्रत्यार्शी को विजय बना सकता है तथा पराजित कर सकता है और युवा लोकतंत्र की धमनी है और आप लोकतंत्र को मजबूत बनाए।