महाविद्यालय में भी आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान*

#MNN@24X7 दरभंगा, 08 अप्रैल, पिछले निर्वाचनों में कम मतदान वाले सभी मतदान केन्द्रों पर समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा उस मतदान केन्द्रों में पड़ने वाले क्षेत्रों के हर घर दस्तक अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

वहीं एम.के.एस कॉलेज, त्रिमुहान-चंदौना के एन.एस ईकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पोहद्दी पंचायत के मिथिला पुस्तकालय परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका) की उपस्थिति में पोहद्दी पंचायत के स्वीप दूत का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु कम मतदान केन्द्र वाले प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता पहचान पत्र के अलावा पहचान पत्र के रूप में मतदान में प्रयोग किए जाने वाले 12 प्रकार के वैकल्पिक कागजातों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रत्येक मतदान केन्द्रवार मतदान के दिन सभी मतदाता को मतदान केन्द्र तक भेजवाने के लिए प्रयास करने के संबंध में जानकारी दी गई।

स्वीप दूत के प्रशिक्षण के उपरांत रंगोली तथा मेंहदी बनाकर जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को दर्शाया गया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, संकल्प सभा का आयोजन भी किया गया।

तत्पश्चात सभी जीविका दीदियों द्वारा मतदाता शपथ लिया गया और नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।
जीविका दीदियों ने सभी उपस्थित मतदाताओं को बताया कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र एवं 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में 13 मई तथा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई 2024 को होना है।

उन्होंने कहा कि चुनाव जैसे महापर्व में आपकी एवं परिवार के सभी मतदाताओं की भागीदारी अतिआवश्यक है, आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नही होने दें।

एम.एल.एस.एम कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाया गया मतदाता शपथ विशेष अभियान।

महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा में प्रधानाचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ विशेष अभियान का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मत देना हमारा संवैधानिक अधिकार है, हमें जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर ऐसे लोगों का चुनाव करना चाहिए,जो हमारे क्षेत्र का विकास कर सके।

उन्होंने कहा कि हमें स्वयं तो मतदान करना ही चाहिए।साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

महाविद्यालय के डॉ अनिल कुमार चौधरी अपने सम्बोधन में कहा कि नए मतदाताओं का नया दृष्टिकोण होता है। एक युवा मतदाता की ऊर्जा और तकनीक प्रेमी प्रकृति चुनावी परिदृश्य को जीवंत बनती है। साथ ही उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देती है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सुबोध चंद्र यादव ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें।