#MNN@24X7 दरभंगा, मिल्लत महाविद्यालय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मतदाता जागरूकता” कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर इफ्तेखार अहमद ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सबसे बड़ा अधिकार है। नागरिकों का यह अनिवार्य कर्तव्य और अधिकार भी है, इसे त्योहार के रूप में मनाना चाहिए और मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना चाहिए।

वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर मुस्तफा कमाल अंसारी ने सभी को ‘मतदाता शपथ’ दिलाया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सोनी शर्मा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ जमशेद आलम ,डॉ मुन्ना शाह, डॉ अब्दुल राफे, डॉ शहनवाज आलम, डॉ राधा नारायण, डॉक्टर रीना कुमारी आदि शिक्षक शैइख हमीदी , रमेश चौधरी, प्रदीप कुमार दास, हरीश इकबाल, इत्यादि शिक्षकेतर कर्मचारी और अधिक से अधिक संख्या में स्वयंसेवक छात्र ‘छात्राएं उपस्थित थे।