मधेपुरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मिनी गन फैक्ट्री का हुआ बड़ा खुलासा,भारी मात्रा में हथियार का जखीरा हुआ बरामद, पुलिस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार. मामला मधेपुरा के गम्हारिया थाना क्षेत्र स्थित दुलार पिपराही गांव का है. जहां मधेपुरा पुलिस ने सीमावर्ती सुपौल पुलिस के साथ जुवाइंट आप्रेशन कर किया मामले का खुलासा.
बताया जा रहा है कि सुपौल जिला के पिपरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुरा के गम्हारिया थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का लंबे समय से संचालन किया जा रहा है .इसी सूचना पर पिपरा पुलिस के साथ मिलकर मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम के घर में चल रहे अवैध गण फेक्ट्री का उद्भेदन किया.जहां पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने घर से भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित विभिन्न तरह के हथियार और हथियार बनाने की सामग्री बरामद किया.
वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिपरा थाना अध्यक्ष को गम्हरिया थाना क्षेत्र के मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम के घर में अबैध मिनी गन फेक्ट्री संचालन की सूचना मिली जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अजय नारायण यादव के नेतृत्व में सशस्त्र बल एवं चौकिदार के साथ छापामारी किया तो मिनी गन फेक्ट्री का खुलासा हुआ.
उन्होंने बताया कि बहरहाल भारी संख्या में निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाली सामग्री बरामद कर कारोबारी मिथलेश राम और उनकी पत्नी तथा बेटा को गिरफ्तार किया जा चुका है