दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर एक स्कॉर्पियो जिसमें 3 लोग सवार थे और सभी मधेपुरा से पटना किसी काम से जा रहे थे।पटना जाने के क्रम में मनोहर चौक के पास अचानक से एक मोटरसाइकिल गाड़ी के सामने आ गई जिसे बचाने के दरमियान स्कार्पियो सवार एनएच 57 पर ही 2 ,3 पलटी मारते हुए पन्द्रह(15) फीट गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्हीं के सहयोग से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। जिसके बाद तीनों को निकाला गया और तीनों को डीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया। मगर इलाज करने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत डीएमसीएच में ही हो गई और दो व्यक्ति की नाजुक अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया।
29 Jun 2022
