जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या -03 के निवासी जितवारपुर रेलवे मध्य विद्यालय की रसोइया रामदुलारी देवी (उम्र -54 वर्ष ) का निधन आज सुबह हो गया l वो पिछले कई दिनों से बीमार थी तथा समुचित इलाज के आभाव में आज उनका निधन पैतृक निवास पर हो गया l वर्ष 2001 में वो जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या -03 से वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थी l उन दिनों वो भाकपा माले की सक्रिय सदस्य भी थी l वर्ष 2006 में वो राजद में शामिल हो गयी तथा राजद महिला सेल की पंचायत अध्यक्ष बनी l आज उनका अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी के तट पर जितवारपुर कोठी घाट पर संपन्न हुआ l विभिन्न राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ताओं उनके शव-यात्रा में शामिल हुए l मृतक की आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया l स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने उनके पार्थिव शरीर पर राजद का झंडा तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l राजद प्रवक्ता ने कहा कि एक कुशल रसोइया , कर्मठ समाजसेवी तथा लोकप्रिय राजद नेत्री के रूप में रामदुलारी जी सदैव याद आती रहेगी l मौके पर भाकपा माले खेग्रामास के प्रखंड सचिव अशोक कुमार राय, भाकपा माले नेता राजू यादव , बेझाडीह के सरपंच महेश राय, समाजसेवी ईo राजेश कुमार , ललन कुमार उर्फ कुंदन कुमार , विनोद कुमार , भुल्ली देवी , संदीप सरकार, जगदीश राय, रामजीनिश राय, प्रधानाध्यापक नीलम देवी , शिक्षिका सुधीरा देवी , शिक्षक राजीव कुमार , रसोइया मंजू देवी , मुन्नी देवी तथा मंतोष देवी आदि मौजूद थी l
29 Jan 2022