सोमवार से चार काउन्टर से दी जाएगी दवा।
पहले तीन काउंटर था संचालित।
डीएमसीएच पहुंचने वाले मरीज़ व परिजनों को मिलेगी सुविधा।
दरभंगा. डीएमसीएच में इलाज कराने के बाद मरीज व परिजनों को दवा लेने में अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. मरीजों की अधिक संख्या के मद्देनजर ओपीडी स्थित दवा काउंटर की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. सोमवार से मरीज व परिजनों को तीन के बजाय चार काउंटर से दवा वितरित की जायेगी. इसे लेकर दवाखाना में एक और काउंटर खोला गया है, ताकि भीड़ के कारण लोगों को दवा लेने में दिक्कत न हो.
विदित हो कि ओपीडी में रोजाना 15 से दो हजार से अधिक मरीज व उनके परिजन पहुंचते हैं. इलाज के बाद दवा लेने के लिये काफी परेशानी होती है. केवल तीन काउंटर होने के कारण वहां लोगों की भीड़ जुट जाती है. इस दौरान वहां कई बार अफरा- तफरी हो जाती है, लेकिन अब सुविधा बढ़ जाने से दवा लेने में सहुलियत होगी. विभागीय कर्मियों ने कहा कि यह मामला कई साल से अटका पड़ा था, लेकिन मरीजों के हित में यह कदम उठाया गया है.
दवा काउंटर में अब नहीं घुसेगा बारिश के पानी
बारिश के मौसम में डॉक्टर केबीन, रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित दवाखाना के अंदर पानी प्रवेश कर जाता है. इस कारण दवा को उंचे जगह पर शिफ्ट करना पड़ता है. इस प्रक्रिया में कर्मियों को काफी दिक्कत होती थी. इस कारण इसके फ्लोर को भी उंचा किया गया है, ताकि बारिश के मौसम में दवा को नुकसान न पहुंच पाये. कर्मियों ने कहा कि बारिश के मौसम में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब समस्या का समाधान हो गया है.
दवा लेने में होगी सहुलियत
शुक्रवार को दवा लेने पहुंचे सोनकी के रहमान ने बताया कि ओपीडी के दवा काउंटर से दवा लेना आसान नहीं है. बताया कि वो चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद वो दवा लेने पहुंचे. वहां लोगों की लंबी कतार लगी थी. वह भी लाइन में लग गये. अधिक भीड़ के कारण उन्हें आधा घंटा से अधिक समय लग गया. कर्मियों ने बताया कि सोमवार से एक और काउंटर से दवा मिलेगी. इससे दवा लेने में मरीजों को सुविधा होगी.
ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देखते हुये एक और दवा काउंटर खोला गया है. सोमवार से तीन के बजाय चार काउंटर से दवा वितरित की जायेगी. इससे मरीज व परिजनों को दवा लेने में आसानी होगी.