गरीब जनता के राशन कार्ड को रद्द करने के खिलाफ वामदल करेगा चरणबद्ध आन्दोलन
दरभंगा-23 मई 2022 आज वामदल सीपीआई, सीपीआईएम, भाकपा माले, एमसीपीआई, एसयुसीआईसी की संयुक्त बैठक सीपीआई जिला कार्यालय में किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी अध्यक्षता में महंगाई सहित आम आवाम् के ज्वलंत सवालों को लेकर राष्ट्रीयव्यापी सप्ताहिक आन्दोलन की रूप रेखा को लेकर की गई।
जिसमें सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि आम जनता को बड़ी राहत देने की बात करने वाली मोदी सरकार सिर्फ जनता के साथ सिर्फ एक छलावा की है। पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम जनता को बड़ी राहत का जो ढ़िढोरापीटा जा रहा है यह महज एक छलावा है। उदाहरण 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज 9 रुपैया 20 पैसा प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज 3 रुपैया 46 पैसा प्रति लीटर था। वर्ष 2022 में पेट्रोल पर एक्साइज 27 रुपैया 90 पैसा प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज 21 रुपया 80 पैसा प्रति लीटर है।
बहुत अधिक बढ़ाकर थोड़ा कम करना एक छलावा है। एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा वृद्धि को सरकार वापस ले और आम जनता को राहत दे। पहले से ही नोट बंदी के चलते लाखों लोगों के रोजगार छिन गए । कोरोना काल में लोग बेरोजगार हो गए। आम लोगों की क्रय क्षमता घट गया है ।आमजन महंगाई से त्रस्त है। केंद्र सरकार की नीतियों से कारपोरेट घराना मालामाल हो रहा है और आम जनता का जीना मुहाल है उनकी जिंदगी संकट में है।
वर्ष 2014 में 9.4 8% एक्साइज में राज्य को 03 रुपया 08 पैसा मिलता था वर्ष 2021 में 32 . 09 % एक्साइज में राज्य को मात्र 57 पैसा मिलता है। यानी 2014 में ₹100 में राज्य को ₹32 मिलता था तो 2001 में ₹100 में राज को मात्र ₹2 मिलता है। केंद्र ने तेल से तीन लाख 72 हजार करोड़ रूपया कमाया जिसमें से राज्य को मात्र 972 करोड़ रुपए दिए। यह राज्य के साथ सौतेलापन है।
जब राज्य ने हिस्सेदारी कम करने के सवाल को उठाया तो मोदी सरकार ने कहा हम अपना एक्साइज लगाए हैं आप अपना लगा लीजिए ।यानी केंद्र ने तो बढ़ाया ही और राज्य को भी बढ़ाने का आदेश दे दिया। जनता दो तरफा(केंद्र और राज्य) मार झेलने को अभिशप्त है। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक्साइज को घटाकर महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता को राहत मिलेगी।
वहीं सीपीआईएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर ‘मंटू’, ने कहा कि सरकार गरीब जनता का राशन कार्ड रद्द करके जनता को भुखमरी की आग में झोंक रही है। सिर्फ दरभंगा में लाखों गरीब लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। सरकार देश को आर्थिक संकट में डाल दी है।
वहीं भाकपा माले जिला स्थायी समिति के सदस्य भूषण मंडल ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार के गलत नीतियों का दंश झेल रही हैं। जनता पर चौतरफा हमला हो रहा है। सरकार अपने मित्रों को मुनाफा पहुचाने के लिऐ देश की सभी सरकारी संसाधन को बेच रही हैं। जनता की समस्याओं को लेकर वामदलो ने एक सप्ताह का जनजागरण करके सरकार के खिलाफ आमजनों को गोलबंद करेंगा। जिला के सभी प्रखंडों, गाँव, मुहल्लो में जनजागरण चलाकर 25 से 31 मई तक विरोध दिवस मनाया जाएगा।
वहीं 30 मई को जिला सामाहरणालय पर प्रतिवाद मार्च निकाला जाऐगा। बैठक के उपरांत बिहार वामपंथी आन्दोलन के मजबूत स्तम्भ विभूतिपूर के छह बार विधायक रहे कामरेड रामदेव वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मौन धारन किया गया।
बैठक में सीपीआई कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, शरद कुमार सिंह, राम चरित्र राम, भाकपा माले के नेता शिवन यादव, मो० इफ्तिखार अहमद, एमसीपीआई निरंजन कुमार, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार झा, एसयुसीआईसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन, मुजाहिद आजम, भाकपा माले के रंजन प्रसाद सिंह, अखिलेश चौधरी आदि उपस्थित थे।