-366 साइटों पर लाभार्थियों को दी जायेगी डोज
-12 लाख लाभार्थी प्रीकॉशन डोज से वंचित
-स्वास्थ्य विभाग ने बचे हुए लोगों को टीकाकृत करने का दिया निर्देश

दरभंगा,20 जुलाई । जिला में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिये गुरुवार को महाअभियान चलाया जायेगा. इसके तहत करीब 60 हजार लोगों को टीकाकृत किया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. कार्यक्रम के सफल कार्यान्यन के लिये 365 टीम लगायी गयी है. करीब 370 साइटों पर कोरोना रोधी टीका दिया जायेगा. इससके अलावा विभाग की ओर से 40 स्कूलों में यह अभियान चलाया जायेगा, ताकि किशोरों को वैक्सीन लेने में दिक्कत नहीं हो. बता दें कि सभी पीएचसी में एक लाख से अधिक डोज स्टॉक में है. विभागीय जानकारी के अनुसार सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में वायल उपलब्ध करा दी गयी है.

उधर विभाग की ओर से सभी पीएचसी को उनके क्षेत्र के अनुसार लक्ष्य दिया गया है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकृत करने का निर्देश दिया गया है, ताकि टीका से वंचित लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीका दिया जा सके. विभागीय जानकारी के अनुसार प्रीकॉशन डोज, व किशोरों के टीकाकरण पर जोड़ दिया जायेगा,। बताया गया कि करीब 12 लाख लाभार्थी अभी तक प्रीकॉशन डोज से वंचित हैं.

कार्यकारी निदेशक ने महाभियान को सफल करने का दिया निर्देश-

महाभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यकारी निदेशक केश्वनेन्द्र कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं . इसमें बचे हुये लोगों को प्लानिंग के आधार पर टीकाकृत करने को कहा. इसके लिये सभी कर्मियों को अपने- अपने क्षेत्रों में टारगेट के आधार पर काम करने को कहा गया. इस संबंध में शाम को मीटिंग कर अभियान के अनुश्रवण का निर्देश दिया, ताकि आगामी होने वाले टीकाकरण अभियान की सफलता के लिये सही योजना बनायी जा सके.

जिले में अब तक 60.49 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका–

जिले में अब तक 60 लाख 49 हजार 718 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 29,11, 438 लाख लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है. वहीं 28,03,765 ने दूसरा डोज व एवं तीन लाख 34 हज़ार 515 लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के 3,78,132,15 से 17 वर्ष के 5,54,700, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 30,84,269, 45 से 60 वर्ष के 9,60,784 तथा 60 वर्ष से ऊपर के 8,67,192 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

शेष बचे हुये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकृत करने के लिये 21 को महाअभियान चलाया जायेगा. दूसरा डोज लेने के बाद 60 दिनों के बाद प्रीकॉशन डोज लेने के लिये निकट के टीका केन्द्र पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।