#MNN@24X7 बहादुरपुर 9 जून, आज बहादुरपुर प्रखंड के महागठबंधन की बैठक मिर्जापुर देकुली स्थित सीपीआई(एम) कार्यालय में सीपीआईएम नेता गणेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उदितनारायण चौधरी, माले जिला सचिव बैजनाथ यादव, सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, हम के जिलाध्यक्ष मनोज सदा, सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड सचिव राम सागर पासवान, माले प्रखंड सचिव विनोद सिंह, सीपीआई प्रखंड सचिव विश्वनाथ मिश्र, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक भगत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश भगत, सीपीआईएम नेता नीरज कुमार, सुशीला देवी ललन यादव, सुनीता देवी, शांति देवी आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थितवक्ताओं ने कहा कि मोदी शासन के 9 साल जनता की तबाही बर्बादी लूट दमन और नफरत का दौर साबित हुआ है, महंगाई बेरोजगारी की मार से आम लोग प्रभावित हो रहा है, केंद्र सरकार के कार्यकाल में लाखों पद खाली है, खाली पदों पर बहाली नहीं हो रही है, 2 लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा पर अमल नहीं हुआ, सरकार सार्वजनिक संपत्तियों को ओने-पौने दामों पर बेच रही है, यह सरकार आम लोगों के विरोध और कारपोरेट पूंजीपति पक्षी सरकार है, केंद्र सरकार शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं में लगातार कटौती कर रही है जन वितरण प्रणाली को समाप्त करने की साजिश हो रही है, भाजपा सरकार लोकतंत्र एवं संविधान पर हमला कर रही है और देश में मनुवादी थोपना चाह रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा केंद्र सरकार ने किया था मगर मोदी सरकार किसानों को उनकी जमीन से बेदखल कर कारपोरेट के हवाले जमीन सौंप रही है। संघ भाजपा के फासीवादी उन्माद के खिलाफ महागठबंधन ने संघर्ष को तेज करने का संयुक्त रूप से संकल्प लिया एवं 2024 के चुनाव में भाजपा भगाओ देश बचाओ नारा को बुलंद करते हुए भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का भी संकल्प लेते हुए 15 जून को बहादुरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।