दरभंगा-४ जून 2022 कल दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन महागठबंधन नेताओं की अपील पर लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित धरना स्थल का मुआयना किया। वहीं कई मूलभूत सुविधाओं को तत्काल बहाल करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि धरना स्थल के बगल वाले नाले का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं शुद्ध पेयजल का भी प्रबंध करवाया जाएगा। बिजली, लाइट पंखे सहित सभी भूल मूलभूत सुविधाओं को भी बहाल किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों , सामाजिक संगठनों और आम लोगों के लिए पोलो मैदान को खोलने का भी आदेश दिया है।

वहीं कमला नेहरू लाइब्रेर को भी आम लोगों, राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठनों के लिए हमेशा के लिए खोलने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उक्त कामों के लिए आदेश भी निर्गत किया। इसको लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने डीएम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

मौके पर महागठबंधन के घटक दल सीपीआई के जिला कार्यकारिणी के सदस्य व किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, पंसस रोहित चौधरी, सीपीएम जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू, भाकपा माले जिला सचिव बैजनाथ यादव, राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय आदि मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने सभी नेताओं के साथ स्थलों का निरीक्षण भी किया। ज्ञात हो कि उक्त मांगों से संबंधित स्मार पत्र महागठबंधन के नेताओं ने विगत दिनों जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा था। जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आज महागठबंधन के नेताओं को बुलाकर सभी मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश देकर उन्हें अश्वासन दिया।