दरभंगा, 31 मार्च 2022 :- उद्योग विभाग, बिहार सरकार के जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के लाभार्थी विश्वनाथ कुमार के द्वारा संचालित मेसर्स ठाकुर इंटरप्राइजेज, तारसराय मुरिया, दरभंगा सदर का निरीक्षण महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मो. अनजारूल हसन एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित कुमार व रवि कुमार के द्वारा किया गया।
         उल्लेखनीय है कि लाभार्थी विश्वनाथ कुमार को उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा परियोजना – फेवर ब्लॉक, टाइल्स एवं प्लाई एश ब्रिक्स के निर्माण हेतु 10 लाख रुपये तीन किस्तों में प्रदान किया गया है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि प्रदत्त राशि का 50 प्रतिशत यानि 05 लाख रूपये अनुदान तथा 05 रुपये ब्याज रहित ऋण है, जिसे अगले 7 वर्षों में ई.एम.आई के माध्यम से चुकाना है।
उन्होंने बताया कि विश्वनाथ कुमार ने उद्योग विभाग की योजना का लाभ लेकर उत्कृष्ट प्रकार का फेवर ब्लॉक, टाइल्स एवं प्लाई एश ब्रिक्स निर्माण कर रहे हैं तथा करीब 50 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं।
        उन्होंने कहा कि विश्वनाथ कुमार ने अपने उत्पाद को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत होने वाले कार्य में आपूर्ति करने हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दरभंगा में आवेदन किया है, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है।
       उन्होंने कहा कि विश्वनाथ कुमार स्वरोजगार को अपनाकर क्षेत्र के युवाओं में एक प्रगतिशील नवउद्यमी के रूप में उभरे हैं। इसके लिए उद्योग विभाग, जिला प्रशासन, दरभंगा एवं जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।