दरभंगा। दिनांक – 18.09.2022 को महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन, दरभंगा में ”प्रोफेसर हेतुकर झा स्मृति व्याख्यान सह वर्कशाप” का आयोजन किया गया। स्मृति व्याख्यान राजनीति विज्ञानी प्रोफेसर मुनेश्वर यादव ने “राष्ट्रवाद और उप राष्ट्रवाद और मिथिला” पर दिया। जाति, धर्म, क्षेत्रीयता, लिंग, और आर्थिक हमारे विकास के प्रमुख अवरोधक रहे हैं। हम अपने क्षेत्रीय विकास में इन्हीं कारणों से इतिहास में पिछड़े चले जा रहे हैं। ट्रेड, टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी विकास की धारा को प्रभावित करते हैं। मिथिला या किसी क्षेत्र के विकास के लिए सिविल सोसाइटी का मजबूत होना आवश्यक है।

सभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय इतिहासकार डाॅ अवनीन्द्र कुमार झा ने मिथिला के इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए मिथिला के उन्नत व्यापार,कृषि और उद्योगों की चर्चा की। मिथिला में स्वामी विद्यानन्द के आन्दोलनों पर प्रकाश डाला।

सभा में आगत अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के कार्यपालक पदाधिकारी श्रुतिकर झा ने किया। कार्यशाला के प्रतिभागी डाॅ मंजर सुलेमान, डाॅ शंकरदेव झा, दीपेश,आदि ने प्रश्न उठाया जिसका समुचित समाधान प्रोफेसर यादव ने किया। शोधार्थी मुरारी कुमार झा,अभय चन्द्र यादव, पूर्णिमा, रौशन, कौशल कुमार, डाॅ सुमित कुमार आदि ने भी कार्यशाला में हिस्सा लिया।