समस्तीपुर। आज बुधवार को समस्तीपुर शहर के मगरदही वार्ड संख्या – 15 में शम्भूनाथ सिंह के आवास पर वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समस्तीपुर के तत्वावधान में “श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि” आयोजित किया गया l महाराणा प्रताप के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अर्जुन प्रसाद सिंह तथा संचालन समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि अपराजित व्यक्तित्व के कारण महाराणा प्रताप का नाम देश व दुनिया में अमर है। महाराणा प्रताप वीरता के परिचायक हैं। इतिहास में वीरता और राष्ट्रीय स्वाभिमान के रूप में महाराणा प्रताप का नाम अमर है और रहेगा। महाराणा प्रताप जी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन है। उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है। जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।

मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता डाo राम किशोर चौधरी , पूर्व प्राचार्य व क्षत्रिय महासभा के जिला संयोजक अर्जुन प्रसाद सिंह , समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , किशोरी प्रसाद सिंह , अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण सिंह , शम्भूनाथ सिंह , प्रवीण कुमार रौशन , शिवचन्द्र सिंह , ललन सिंह , शत्रुध्न प्रसाद सिंह , सुधाकर कुमार सिंह , रौशन कुंवर, रंजीत कुमार रम्भू तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे l