महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को समस्तीपुर शहर के एक निजी विद्यालय में तैयारी समिति के संयोजक जितेन्द्र सिंह चंदेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें चंदेल ने कहा कि महाराणा प्रताप विशाल व्यक्तित्व के स्वामी थे। जिन्होंने अपना जीवन देशभक्ति में उत्सर्ग किया। स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि महाराण प्रताप की जीवनी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जिंदगी में कभी भी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। युवा प्रेरणास्रोत के रूप में महाराणा प्रताप के कृतित्व को स्वीकार करें। बैठक में तय किया गया कि आगामी 09 मई को दोपहर 02 बजे में मेरियन क्रॉस स्कूल , काशीपुर में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी कमिटी का गठन किया गया। विजय कुमार सिंह को तैयारी कमिटी का अध्यक्ष , जितेन्द्र सिंह चंदेल को संयोजक , डाo विजय कुमार गुप्ता तथा मनोज कुमार कर्ण को स्वागताध्यक्ष , रंजीत कुमार रम्भू को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह , पूर्व नगर पार्षद कौशल सिंह , समाजसेवी एस.के.सिसोदिया, प्रवीण कुमार सिन्हा , सुरेन्द्र रजक तथा बाल्मीकि राय भी मौजूद थे।
05 May 2022