#MNN@24X7 दरभंगा। महारानी का महत्व कुछ मायनों में एशिया में अद्वितीय। उक्त बातें महारानी अधिरानी कामेश्वरी प्रिया की पुण्यतिथि पर कामेश्वरी प्रिया पूअर होम परिसर अवस्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की मुख्य अतिथि बिहार बाल आधिकार संगरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती निशा झा ने कहीं। आगे पूअर होम परिसर को वन विभाग के सौजन्य से सौंदर्यीकरण किए जानें पर बल दिया ।

इस अवसर पर महारानी अधिरानी कामेश्वरी प्रिया के जीवन पर केंद्रित एक विवरणिका का लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् शिवकिशोर राय ने महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की अप्रतिम दानशीलता की चर्चा करते हुए कि दांपत्य प्रेम के अमर प्रतीक इस पूअर होम के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी के प्राणपण से प्रयासरत रहना चाहिए ।

साथ उन्होंने कहा कि आज लोकार्पित इस विवरणिका का महत्व समकालीन जिज्ञासुओं के साथ साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी हमेशा बना रहेगा । नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के महासचिव कोमल नारायण मिश्र दृष्टि दिव्यांगों की ओर से महारानी कामेश्वरी प्रिया की पुण्यात्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संदीप विश्वविधालय के माननीय कुलपति डॉ.समीर वर्मा ने महाराजा के परिवार के विराट अवदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कामेश्वरी प्रिया पूअर होम को अपने पूर्व स्वरूप में लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की ।

स्वागत भाषण के क्रम में डॉ.ए.डी.एन सिंह ने इस होम के स्वर्णिम अतीत की चर्चा करते हुए इसकेे भविष्य को संवारे जाने के लिए अपेक्षित हर स्तर से सहयोग का वचन दिया । धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में राज्य परामर्शी सदस्य सह कार्यक्रम के संयोजक उज्ज्वल कुमार ने उच्च न्यायालय के न्यायादेश और संस्थापक महाराजा की मूल भावना के इस होम अनुपालन किए जाने की अपील की ।

इस अवसर प्रो.अशोक सिंह, प्रो. उदयशंकर मिश्र,प्रो.तरुण मिश्र,प्रो. मुकेश प्रसाद निराला आदि ने विचार व्यक्त किए। मौके पर प्रो.अलख निरंजन सिंह,डॉ.अंजू अग्रावल,अभय कुमार कश्यप, राकेश किरण झा,परमानंद झा,बालेंदु झा, प्रो.चंद्रमोहन झा पड़वा,उमाशंकर पासवान,अनिल यादव,नवी हुसैन, मोहम्मद साजिद, विकास कुमार, अजीत कुमार राय, सुधीर पाठक,पृथ्वी पासवान, विरेंद्र महतो आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शास्त्रचूड़ामणि डॉ.मित्रनाथ झा ने किया ।