कॉलेज परिसद सदस्य रोशन कुमार झा के नेतृत्व में छात्र संघ ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपा मांग पत्र।कॉलेज प्रभारी ज़ीशान खान ने कहा महाविद्यालय के सभी वर्ग में शिक्षक-शिक्षिका का उपस्थित हो गई है।इसलिए महाविद्यालय से सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को नोटिस भेजा जाय कि ताकि सभी छात्र छात्राएं अपना उपस्थित दर्ज करबायें।
वहीं दरभंगा एनएसयूआई के छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा विगत सालों से कोरोना महामारी को लेकर महाविद्यालय में पठन पठान बन्द था जिसके वजह से छात्रों को कई छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।नए सत्र से महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करबाने के लिए आज महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने माँग किया है।इस पर प्रधानाचार्य महोदय को संज्ञान में लेना चाहिए और छात्र हित के लिए काम करने का कृपा करेंगे।
वहीं उपस्थित परिसद सदस्य रोहित कुमार पासवान ने कहा महाविद्यालय प्रशाशन हर सम्भव छात्र हित में काम करने का काम किया है उम्मीद है इस बार भी इस मुद्दे को संज्ञान में लेने की कृपा करेंगे।वहीं विशाल कुमार ने कहा महारानी कल्याणी कॉलेज छात्र संघ ने हमेशा छात्र हितों की मुद्दे पर महाविद्यालय प्रशासन से अनवरत हर मुद्दे पर काम करबाने का काम किया।उपयुक्त मुद्दे पर भी महाविद्यालय प्रशासन सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को नोटिस भेजने का काम करेंगे।
आवेदन लेते हुए प्रधानाचार्य प्रो०परवेज अख्तर ने कहा कि इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर बहुत जल्द सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को सूचना भेज दिया जाएगा।मौके पर महाविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार झा,सौरव कुमार झा, नफीज, समीर अल्फाज रोहित पासवान,आदि छात्र नेता उपस्थित थे।