दरभंगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महारानी कल्याणी महाविद्यालय द्वारा प्रधानाचार्य डॉ परवेज अख्तर कि अध्यक्षता में कोरोना महामारी के टिके को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्या डॉ परवेज अख्तर ने कहा के वर्तमान समय में कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। ऐसे में कोरोना टिके का बूस्टर डोज लगवाना सभी के लिए आवाश्यक है।

महारानी कल्याणी महाविद्यालय के NSUI प्रभारी जीशान खान ने कहा के महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही ये पहल सराहनीय है। प्रधानाचार्य कि अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम लोगों में जागरूकता पैदा करेगा और लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रियंका राय के निर्देशन में NSS के स्वयंसेवको द्वारा पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ प्रियंका राय ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ गीतांजलि चौधरी, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ अलोक प्रभात, कन्हाई चौधरी, शाहनवाज अंसारी,अरुण कुमार तथा छात्र संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।