कगवा गुमटी पर पूर्वी एवं पश्चिम दिशा की ओर से अलग-अलग बनेगा रोड ओवरब्रिज।

शहर के पांच आर ओबी का हुआ शिलान्यास।

प्रधानमंत्री की ओर से किया गया शिलान्यास।

127 करोड़ की परियोजना।

#MNN@24X7 दरभंगा, नगर एवं जिला वासियों को अब रोड पर लगने वाले महाजाम से मिलेगी मुक्ति। लोग बेरोक-टोक कर सकेंगे यात्रा। यह बातें सोमवार को कगबा गुमती पर आयोजित प्रधानमंत्री की ओर से रोड ओवरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी ने कही।

संजय सरावगी ने अपने संबोधन ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दरभंगा एवं मिथिलांचल वासियों की ओर से कृतज्ञता जाहिर किया। श्री सरावगी ने कहा कि 127 करोड़ की राशि से कगवा गुमटी पर पूर्वी एवं पश्चिम दिशा में स्थित दोनों रेलवे लाइन के ऊपर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण होगा और लोगों को महाजाम से मुक्ति मिलेगी ।नगर विधायक ने कहा कि बिहार में कुल 47 स्वीकृत रोड ओवर ब्रिज में से दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र को सात रोड ओवर ब्रिज का मिल जाना अपने आप में प्रधानमंत्री के मन में मिथिलांचल की चिंता को जाहिर करता है।

संजय सरावगी ने कहा कि‌ बरसों से वे शहर वासियों क जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर लगे हुए थे ।अब जाकर प्रधानमंत्री की कृपा से यह इतना बड़ा कार्य संभव हो सका। 26 फरवरी दरभंगा शहर , दरभंगा जिला सहित मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन है। 341 करोड़ की राशि से रेलवे के क्षेत्र में मिथिलांचल में कायाकल्प होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिसे सदैव याद किया जाएगादेश में प्रधानमंत्री की ओर से युवा ,महिला, किसान एवं गरीबों के लिए सैकड़ो योजनाएं चल रही है जिससे भारत अपने विकास की रफ्तार को पकड़ चुका है और दुनिया में अपना विकास का कृतिमान दिनानुद्दीन गढता जा रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ अर्जुन साहनी, पूर्व महापौर गौरी पासवान, नगर भाजपा अध्यक्ष मनोज झा, नगर भाजपा प्रवक्ता ज्योति गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजू झा, रतन पासवान, अंजलि निषाद, रंजीत चौधरी, विश्व पति मिश्र, गजेंद्र मंडल, प्रमोद शरण साहू, लक्ष्मण झुनझुनवाला ,पृथ्वी चौधरी, पिंटू महासेठ, कन्हैया साह, राजू तिवारी, जीतू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।