#MNN24X7 दरभंगा,महिला आई.टी.आई, दरभंगा में उद्योग विभाग द्वारा स्टार्ट अप आउटरीच प्रोग्राम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री नवल किशोर पासवान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दरभंगा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार, स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर उद्योग विभाग द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मनीष कुमार एवं अनिल कुमार द्वारा प्रोग्राम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, इस प्रोग्राम का उद्देश्य कौशल युवा प्रशिक्षणार्थी को उद्यमी बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। स्टार्टअप पॉलिसी के तहत युवाओं को निम्नांकित जानकारी दी गई।
सेमिनार के दौरान बताया गया कि युवा एवं युवतियों को बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के ब्याज मुक्त ऋण लेकर एवं रोजगार चला सकते हैं तथा नौकरी करने के बजाए रोजगार देने वाला बन सकते हैं।
इसके साथ ही उक्त अवसर पर युवा एवं युवतियों के क्रिएटिविटी को समझने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 प्रशिक्षणार्थी भाग लिए।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले क्रमशः प्रशिक्षणार्थी मनीषा कुमारी, रवि कुमार मिश्रा एवं रोहित कुमार चौधरी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नागेन्द्र प्रसाद ठाकुर , किशोर कुमार, संजय कुमार यादव, राकेश कुमार झा, सुजीत, हर्ष आनंद, कुमार, सदानंद कुमार, गौतम लाल दास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभी कर्मियों का अहम योगदान रहा।