दरभंगा, आज मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर रमण झा की अध्यक्षता में मानविकी -संकाय के विभागाध्यक्षो की एक बैठक विश्वविद्यालय मैथिली -विभाग में बुलाई गई, जिसमें पीएच-डी. के नये रेगुलेशन पर विमर्श हुआ। मानविकी -संकायाध्यक्ष ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित नए रेगुलेशन से संबंधित पत्र के आलोक में पैट 2020 के शोधार्थियों को पुनः डीआरसी किया जाना है।

मानविकी संकायाध्यक्षो तथा विभागध्यक्षों ने क्रमशः पीएच डी पंजीयन हेतु बारीकी से सभी बिंदुओं पर विमर्श किया । विश्वविद्यालय द्वारा पत्र में जो निर्देश मिले हैं उसका अक्षरशः अनुपालन किया जाय, इस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। बैठक में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार बच्चन, उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आफताब अशरफ, मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश झा, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर रुद्रकांत अमर तथा हिंदी विभाग के डॉ आनन्द प्रकाश गुप्ता, सहित आमंत्रित सदस्य के रूप में मैथिली विभाग के प्रोफ़ेसर दमन कुमार झा उपस्थित थे।अंत में मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो रमेश झा के धन्यवाद ज्ञापन से बैठक सम्पन्न हुआ।