#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 17 जून , शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में एम आर एम कॉलेज में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत योग, कंप्यूटर, सिलाई, पत्रकारिता, नृत्य, प्रशिक्षण दिया गया।

योग का प्रशिक्षण दे रहे आरबी ठाकुर ने कहा की मानव जीवन में आरोग्य रहने के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान हैं। अगर मनुष्य अपने जीवन में योग नित्य दिन करे तो वह निश्चित रूप से स्वस्थ्य रहता हैं।

कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक राहुल सिंह ने कहा की डिजिटल इंडिया के दौर में कंप्यूटर का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। कंप्यूटर आधुनिक युग के सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक है। आधुनिक युग को कंप्यूटर युग भी कहा जाता है। कंप्यूटर एक ऐसे यांत्रिक रचना का रूपात्मक, समन्वयात्मक योग और गुणात्मक समन्वय है जो तेज गति से कम-से-कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा कार्य कर सकता है।

सिलाई की प्रशिक्षिका आरती ने कहा की सिलाई सिखाना की विद्यार्थी परिषद् उद्देश्य मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को समर्थ बनाना है जो आत्मनिर्भरता की इच्छा रखती हैं। महिलाएं सामाजिक तौर तरीके में रहकर भी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती है।

पत्रकारिता का प्रशिक्षण दे रहे न्यूज टुडे के संपादक श्री संतोष दत्त झा ने कहा कि जीवन में कुछ करने का जुनून हो, नाम के साथ ईमानदारी से पैसा कमाने की चाहत हो तो मीडिया में फिल्मी दुनिया से कम ग्लैमर नही है। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है, जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण, लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित हैं।

नृत्य का प्रशिक्षण दे रही नृत्यांगना नूपुर कलाश्रम की प्रशिक्षिका श्रेया भारद्वाज ने कहा कि जीवन की बढ़ती प्रतियोगिता में खुद को हरेक क्षेत्र में अव्वल रखने के लिए नृत्य जैसी कलाओं की प्रशिक्षण जरूरी है। एक तरफ जहां ये लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है वही दूसरी तरफ यह नृत्य स्वरोजगार का मंच भी प्रदान करती है।

संचालन सहयोग में कार्यक्रम प्रमुख अमृता राय, संयोजिका रौशनी कुमारी, खुशी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।