-देखिए बनौली के दीक्षांत समारोह में प्रशस्तिपत्र व मेडल से कौन हुए सम्मानित।
#MNN@24X7 :श्री श्री 108 बाबा विश्वकर्मा पूजनोत्सव के अवसर मिथिलांचल निजी ऑधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मब्बी की ओर से ग्राम बनौली में आयोजित दीक्षांत समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर प्रीतम पूजा कल्याण समिति ने मिथिलांचल आइटीआइ से उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्तिपत्र व मेडल से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि निदेशक फार्मर रजिस्टार सह नोडल ऑफिसर प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने कहा भारतीय दर्शन प्रतिकारात्मक है।धर्म,अर्थ, कर्म व मोक्ष पर आधारित संस्कृति की पहचान को कायम रखने में शिक्षा की अहम भूमिका है। बच्चों में समाहित गुणों को विकसित करने का प्रमुख माध्यम शिक्षक है।मिथिलांचल आइटीआइ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में तकनिकी ज्ञान के साथ स्वरोजगार का साधन उपलब्ध कराता है।प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी उधमी के क्षेत्र में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रयत्नशील हैं।
लहेरियासराय ब्रांच के पोस्ट मास्टर रामनंदन सिंह ने कहा आज के बदलते परिदृश्य में युवाओं के बीच आधुनिक व तकनिकी शिक्षा का महत्व अधिक हो गया है।मोर्या एकेडमी के निदेशक शंभू कुमार सिंह ने कहा डिजिटल भारत में तकनिकी ज्ञान के बिना आर्थिक संपन्नता असंभव है।इलाहाबाद बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक ब्रज बिहारी महतो ने कहा शिक्षा के प्रति सजगता को लेकर छात्र के साथ अभिवावक को भी गंभीर होने की आवश्यकता है।प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश सहनी ने कहा प्रारंभिक काल से शैक्षणिक संस्थान में बच्चों को अनुशासन के साथ न्याय का ज्ञान देना आज के समय की मांग है।
मुखिया संजू कुमारी ने कहा महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने को लेकर बच्चियों में शिक्षा का अलख जागृत करें।
आईटीआई के डायरेक्टर आशीष कुमार, प्राचार्य अनिल कुमार भगत,अनुदेशक अमित कुमार, मोहम्मद महफूज, पंकज कुमार, सुशील कुमार सज्जन, एकलव्य कुमार, परशुराम कुमार, बिन्देशवर महतो ने आगत अतिथियों का पाग चादर भेंट कर सम्मानित किया।
आईटीआई के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 से 22 तक एनसीभीटी फाइनल बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम पुरस्कार से सम्मानित छात्र मोजीबुल रहमान, महेश कुमार कुशवाहा,बाॅबी कुमार, सौरभ कुमार, विशाल कुमार महतो,आर्यन कुमार, सुरज कुमार, आयुष्मान सिंह, कमरजीत यादव,के अतिरिक्त केवाइपी केन्द्र के उत्तीर्ण छात्र नीशा सिंह, चंचला कुमारी,तेजा कुमारी,शीतल कुमारी, सिन्धु कुमारी, पूजा कुमारी, मुस्कान कुमारी, शाहिन फातिमा को पुरूस्कृत किया गया। मौके पूर्व मुखिया त्रिवेणी सहनी, शिक्षक सुजीत कुमार, रामबाबू कुशवाहा,सहित अन्य मौजूद थे।