दरभंगा के जीएम रोड के ICICI BANK के निकट खुला फिटनेस फ्रीक।
नए-नए मशीनों के साथ मिथिलांचल वासी होंगे रूबरू
दरभंगा के जीएम रोड आईसीआईसीआई बैंक के सामने फिटनेस फ्रीक का हुआ उद्धघाटन। गुरु नानक के पूजन पाठन के साथ फिटनेस फ्रीक के मालिक मुनेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ फिटनेस फ्रीक का। फिटनेस फ्रीक के मालिक ने बताया पूरे मिथिलांचल का इकलौता दुकान जोकि मिथिलांचल की राजधानी कहे जाने वाली दरभंगा शहर के जीएम रोड आईसीआईसीआई बैंक के सामने खुल गया है। अब ब्रांडेड क्वालिटी की फिटनेस की समान के लिए दिल्ली कोलकाता दौड़ने की जरूरत नहीं है उचित मूल्य के साथ हम दरभंगा में ही एक ही दुकान के अंदर सभी प्रकार के जीम से संबंधित सामान्य खरीद सकते हैं हरेक रेंस की सामान्य यहां उपलब्ध है यह खुल जाने से जीम प्रेमियों को बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट के साथ समय की बचत होगी।