रोजी रोटी और रोजगार के लिए नहीं युवा अधिकार के लिए अब दिल्ली जायेंगे

दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 21 अगस्त को मिथिला राज्य की मांग को लेकर दिल्ली चलो आंदोलन के तहत सेनानी ट्रैन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बाबत एमएसयू राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने बताया की जयनगर से एमएसयू सेनानी स्वतंत्रता सेनानी की दो बोगीयों को भरते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर में बारी बारी से ट्रैन में चढ़ते रहे लगभग 300 सेनानी बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी से दिल्ली के लिए प्रस्थान किये और आने वाले 3 दिनों तक एमएसयू सेनानी दिल्ली के लिए आते रहेंगे। जहाँ पर हजारों की संख्या में पहले से मैथिलि इस आंदोलन का इंतजार कर रहे हैं। 20 अगस्त को दिल्ली की सड़को पर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा और 21 अगस्त को मिथिला राज्य की मांग को लेकर सांसद भवन का घेराव किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा यह मांग दशको नहीं बल्कि सैकड़ों सालो से किया जाता रहा हैं। लेकिन मजबूत लड़ाई नहीं होने के कारण यह मांग आज जीवित तक नहीं रहा हैं। मगर अब इस मांग को एमएसयू ने अपने कंधो पर उठाया हैं। आज हजारों की संख्या में नौजवान आंदोलन के लिए जा रहे हैं। ये युवा क्रांति के लिए दिल्ली जा रहे हैं किसी रोजी रोटी और रोजगार के लिए नहीं। अब मिथिला में भी बदलाव आएगा। जब अलग मिथिला राज्य बनेगा। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि मैथिलो की समस्या को देखते हुए यह मांग पूरा करें। अगर मांग पूरा नहीं होता हैं तो हम गांव गांव जाकर लोगो को जगाकर लाखों की संख्या में दिल्ली जाने का काम करेंगे। यह आंदोलन मिथिला राज्य आंदोलन कु नींव स्थापित करने का काम करेगा। हम लम्बी लड़ाई के लिए तैयार हैं जब तक मिथिला राज्य नहीं बना दिया जाता। हमलोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे ।