दरभंगा शहर की विलुप्त हो रही सामाजिक संस्कृति को पुनः प्रारंभ करने की जरूरत है।आवश्यक है कि हम सभी अपने शहर में सामाजिक समरसता के लिए प्रयास करें।छोटी-छोटी बातों पर लोग लड़ने-मरने को तैयार हो जाते हैं। क्षण भर के क्रोध में जीवन भर का कष्ट प्राप्त हो जाता है।इन सभी बातों के साथ मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा सामाजिक सौहार्द को पुनर्जीवित करने के लिए परसों दिनांक 27 फरवरी रविवार को दिन के दो बजे से ‘सामाजिक समरसता मार्च’ का आयोजन किया जाएगा।
लहेरियासराय टावर से शुरू होकर यह यात्रा हजमा चौराहा, नाका छह-पांच, मिर्जापुर औऱ इनकम टैक्स चौक होते हुए MRNS के धरना स्थल ‘सुमन जी चौक’ जी एम रोड पर समाप्त होगी।
मिथिला राज्य निर्माण सेना ने दरभंगा शहर से प्रेम करनेवाले सभी ‘दरभंगिया’ भाई-बंधु से आग्रह किया है कि इस सद्भावना मार्च में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।