#MNN@24X7 दरभंगा। मैथिली साहित्य परिषद के सभागार में श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता और श्री चंद्रेश के संचालन में एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया आचार्य सोमदेव मैथिली साहित्य में महाकवि के रूप में जाने जाते हैं।
इस अवसर पर प्रो उदय शंकर मिश्र ने कहा की आचार्य सोमदेव अपनी रचनाओं के माध्यम से सदा अमर रहेगें। भोजपुरी क्षेत्र आरा के पिता और मैथिलानी दरभंगा की माता के पुत्र थे। पग-पग पोखरी माछ मखान मधुर बोल मुस्की मुख पान जैसी रचना के माध्यम से सदा लोगों के हृदय में स्थान बना रहेगा। महारानी कल्याणी कॉलेज में हिंदी शिक्षक के रूप में इनका योगदान स्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर विद्यानाथ झा ने कहा कि ये अद्वितीय साहित्यकार थे। इनके माध्यम से मैथिली साहित्य का भंडार भरा।
अध्यक्षीय भाषण में बरिष्ट पत्रकार श्री विनोद कुमार ने कहा कि विद्यापति टाईम्स में अपनी रचनाओं के माध्यम से सहयोग दिया।साथ आर्थिक मदद भी की।
अन्त में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डा राजकिशोर झा नारायण जी प्रकाश बन्धु बिजय कुमार मिश्र सुभाष कुमार झा आदि उपस्थित थे।