#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 15.06.2023 को कुलपति आवासीय सभागार में सिंडिकेट सदस्यों की बैठक हुई। सबसे पहले अध्यक्ष महोदय की अनुमति से कुलसचिव ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की विधिवत् शुरुआत की।

अध्यक्ष-सह-कुलपति ने नवनियुक्त कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित का स्वागत किया। साथ ही पूर्व कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद को ढ़ाई वर्षों से अधिक समय तक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में सेवा देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। जो इस प्रकार हैं- विद्वत परिषद् की कार्यवृत के द्वारा अनुमोदित सी एम साइंस कॉलेज में बीबीए, बीसीए एवं इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री की पढ़ाई शुरू कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिसपर कुलपति ने संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि इससे संबंधित जितने भी कोर्सों की सूची है, उस सूची को संलग्न कर दिया जाय। साथ ही मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में सत्र 2023-24 से पीएच डी कोर्स चलाने के संबंध में अनुमोदित प्रस्ताव के साथ एमएमडीसी एण्ड एच को रिसर्च सेन्टर के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानाचार्य/संकायाध्यक्ष को आगे की पूरी प्रक्रिया किए जाने तक नोडल अधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया।

इसके साथ ही बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को हिन्दी विषय में स्वीकृत रिक्त पदों पर सहायक प्राचार्य के रूप में नियुक्ति एवं पदस्थापन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लंबित वेतन भुगतान एवं सेवा के मामले पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लंबित वेतन का अद्यतन भुगतान कर दिया जाय और सेवा संबंधित मामले के प्रस्ताव को अगली बैठक में रखा जाय। मूल्यांकन कार्य में संलग्न शिक्षकों को सात रुपये प्रति छात्र एवं सी एस को 400 रुपये प्रति पाली कर कार्यवृत को अनुमोदित किया गया। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान के प्रबंध समिति में लिये गये निर्णयों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

बैठक के अंत में डा हरिनारायण सिंह, डा बैद्यनाथ चौधरी एवं प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए कुलपति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष की अनुमति से कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित ने सभी माननीय सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अभिषद् की।

बैठक में प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर डॉली सिन्हा, सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर, प्रो दिलीप कुमार चौधरी, डॉ बिनोद कुमार चौधरी, डॉ अमर कुमार, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, डॉ विजय कुमार यादव, प्रो अशोक कुमार मेहता, डा नैयर आजम, डॉ नन्द कुमार, डॉ लक्ष्मीकान्त मिश्रा, डा हरि नारायण सिंह, मीना कुमारी, डा फैयाज अहमद, डॉ इम्बेसात शौकत, डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह और सुजीत पासवान आदि शामिल थे।